उत्तराखंड रोडवेज बस में नशा करने के जुर्म में कर्मचारी समेत 3 लोग बर्खास्त…

जब यह वीडियो शुक्रवार इंटरनेट पर वायरल हुआ तो रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने उसी समय उस वीडियो को डिपो एजीएम को भेजकर जांच करने को कहा

0
Uttrakhand roadways me nasha karne ke jurm me karmchari samet 3 log barkhast

उत्तराखंड: Social media पर आए दिन नए नए तरह के वीडियो वाइरल होते रहते है,जिनसे लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ता है।ऐसा हो एक वीडियो कोटद्वार डिपो से वाइरल हुआ है जिसमे दुष्प्रचार किया जा रहा है।

वीडियो में कोटद्वार डिपो के विशेष श्रेणी के तीन चालक-परिचालक कोरोना संक्रमण से बचाव करने का दुष्प्रचार कर रहे है। वीडियो में वे बस व दफ्तर के भीतर हुक्के का धुआं उड़ा रहे है और इससे कोरोना के बचाव का गलत प्रचार प्रसार के रहे है।यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..

जब यह वीडियो शुक्रवार इंटरनेट पर वायरल हुआ तो रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने उसी समय उस वीडियो को डिपो एजीएम को भेजकर जांच करने को कहा और साथ ही करेहवाई के आदेश दिए। जांच के बाद एजीएम ने तीन चालक – परिचालक को बर्खास्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here