उत्तराखंड: पवन भट्ट की ईमानदारी को सलाम, सड़क पर मिले लाखों रुपए मालिक तक पहुंचाए..

0
Uttrakhand salute bravery of Pawan

उत्तराखंड: ईमानदारी, हर किसी के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ईमानदार व्यक्ति की छवि नैतिक मूल्यों को मानने वाले एक आदर्श व्यक्ति के रुप में समाज में बनी होती है। यह व्यक्ति का एक विशेष गुण एवं सर्वश्रेष्ठ आदत है, जो कि व्यक्ति को आदर्श बनाती है और उसे सच्चाई के मार्ग पर जीवन जीने की कला सिखाती है। इसके साथ ही ईमानदारी लोगों के मन की अच्छाई और खूबियों समेत उसकी नैतिकता को प्रदर्शित करती है एवं उनके जीवन को खुशियों से भर देती है। ईमानदारी, मनुष्य को भरोसेमंद बनाती है।आज बहुत से लोग बेमान तरीके से सफल बनना चाहता है। लालच के चलते अपने रस्ते से भटक जाता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है तो ईमानदारी दिखाकर अपने मानवता की मिसाल पेश करते है।आज इसे ही एक बालक ने ईमानदारी दिखाकर मानवता की मिसाल पेश की है।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जानिए बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडा खाना कितना सुरक्षित, पड़िए WHO ने क्या रिकमेंड किया…

चम्पावत जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में स्तिथि होटल के सामने एक बाइक से है रहे व्यक्ति का बैग गिर गया।व्यक्ति बाइक से टनकपुर के लिए सफर कर रहा था।वह बैग एक बालक को मिला जिसका नाम पवन भट्ट था उसने बैग को चैक किया तो उसने एक लाख 75 हजार रुपये थे जिन्हे उस बालक ने संभाल कर रख लिया।10 किलोमीटर का सफर तय कर व्यक्ति को जब प्ता चला कि उसका बाग कहीं गिर गया है तब वह उसी रास्ते वापस लौटा तो बालक पवन भट्ट ने उस व्यक्ति को पैसों से भरा उस्का बैग लौटा दिया।अपने सारे पैसों को सकुशल देख कर इस व्यक्ति ने पवन भट्ट को दिल से धन्यवाद अदा किया।पवन भट्ट ने अपनी ईमानदारी से एक नई मिसाल कायम की।

यह भी पड़िए: दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here