Home उत्तराखंड उत्तराखंड की बड़ी खबर – उत्तराखंड के SP ट्रेफिक का कोरोना से...

उत्तराखंड की बड़ी खबर – उत्तराखंड के SP ट्रेफिक का कोरोना से निधन, पूरे पुलिस विभाग शोक में डूबा

0
uttrakhand-sp-traffic-rajeevmohan-died-due-to-corona

हल्द्वानी – उत्तराखंड के एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का कोरोना महामारी से निधन हो गया। उनके निधन की खबर आने के बाद से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन अपने अच्छे व्यवहार को लेकर हल्द्वानी में लोगों के बीच जाने जाते थे। उनका कोरोना पाजिट‍िव होने के बाद 27 दिसंबर को पिछले महीने हल्‍द्वानी के डा सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भर्ती किया गया था और इसके बाद उन्हें 3 जनवरी को दिल्‍ली के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली में उनकी हालत में थोड़ा सा सुधार आया लेकिन इसके बाद उनकी हालात बिगड़ती चली गई। फिर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट गया और मंगलवार दोपहर, 19 जनवरी को उनका निधन हो गया। डाक्‍टरों के अनुसार उन्‍हें डायब‍िटीज व निमोनिया की शिकायत भी थी।

और आपको बता दें कि राजीव मोहन का पिछले साल 2019 में ही प्रमोशन भी हुआ था। इससे पहले भी वह पिथौरागढ़ से लेकर उधम सिंह नगर नैनीताल और हरिद्वार जिले में अपनी सेवाएं दे चुके थे।पूरा पुलिस विभाग उनके काम को और उनकी सेवाओं को याद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here