अच्छी खबर: उत्तराखंड परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए जारी किए नए निर्देश…

0
Uttrakhand transport department taking good decision for license

सड़क परिवहन मंत्रालय ने उत्तराखंड के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें की, सड़क परिवहन मंत्रालय ने उत्तराखंड निवासियों को एक बड़ी राहत दे दी है। प्रदेश के ड्राइविंग लाइसेंस धारियों को अब ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अब उनको लाइसेंस रिन्यू करवाने में कोई भी समस्या नहीं आयेगी। अगर ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि खत्म हो जाती है तो, आप राज्य के जिस भी जिले में रहते हैं, आप उसी जिले में रहकर अपने लाइसेंस को रिन्यू करा सकेंगे। आपको रिन्यू करवाने के लिए उस जिले में नही जाना पड़ेगा जहां से अपने लाइसेंस बनाया हो। इसके चलते प्रदेश के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड सड़क परिवहन मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें की आदेश जारी होने से पहले उत्तराखंड में यह नियम था कि जिस जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया है, उसको रिन्यू करवाने के लिए उसी जिले में वापस जाना पड़ेगा, जहां से उसने बनवाया हो। राज्य में बहुत से लोग हैं जिन्हे इसका सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सड़क परिवहन मंत्रालय ने राज्य के लोगों को राहत दे दी है, और वो अब किसी भी जिले में रहकर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करा सकते हैं।

आपको बता दें की, अब ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए किसी भी आरटीओ दफ्तर में जा कर हो जायेगा।वहीं इसके साथ ही बड़े भारी वाहनों को भी, अब पंजीकरण के लिए आयोग दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। और अब वाहन को आरटीओ में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वहीं मैन्युफैक्चरर डीलर ही पंजीकरण और फिटनेस वाहन के मालिक को ये सब खुद करके देगा।

आपको जानकारी दे दें की, आरटीओ अब आधुनिक तरीके से काम करने में जुटा हुआ है, और अब आरटीओ के दफ्तरों में फाइलों का जिम्मा भी खत्म होने जा रहा है। आरटीओ में अब बड़ी फाइलों की जगह, कंप्यूटर लेगा और यह फाइलें जल्द ही डिजिटलाइज होने वाली हैं। उत्तराखंड देहरादून आरटीओ कार्यालय की फाइलों को डिजिटल करने का काम शुरू हो चुका है। कुछ ही महीनो में सभी पुरानी से पुरानी फाइलों को डिजिटल फॉर्म में देखा जा सकेगा, जिससे कर्मचारियों का समय बचेगा। उत्तराखंड आरटीओ में अब नई-नई तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Also Read This:बड़ी खबर: रिश्वतखोर लेफ्टिनेंट कर्नल को 10 साल की कैद..55 हजार का जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here