राजधानी में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदल दी है। पहाड़ी इलाकों में जहां जमकर बर्फबारी हुई तो दूसरी तरफ नीचे इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। देहरादून में भी जगह – जगह हल्की बारिश हुई है। इसके चलते ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आने वाले दो दिनों में बारिश में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों में ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में सुबह तक मौसम ठीक था फिर रात को फिर से पहाड़ों में बर्फबारी होने लग गई। चारो धामों में भी,औली और हेमकुंड साहिब, में भी शाम को बर्फबारी हुई। साथ ही बर्फबारी वाले जो इलाके है उनमें भी तापमान शून्य से नीचे गीरा हुए है। मद्महेश्वर, तुंगनाथ और साथ ही चंद्रशिला में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली है।
बिक्रम सिंह जो कि मौसम विभाग के निदेशक हैं उनके कहना है कि अगले दो दिन तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। लगभग 6 फरवरी के बाद ही मौसम फिर से सही रहेगा।
बताया जा रहा है कि को लोग 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई इलाकों में हिमपात की संभावना बनी हुई है। बारिश-बर्फबारी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। 5 फरवरी को मौसम विभाग ने बर्फबारी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।






