दिल्ली-आज की खबर मेरठ एक्सप्रेस हाईवे से आ रही है।यहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।यह सड़क हादसा एक वैन का हुआ तो अचानक ही पलट गई और उसमे आग लगने लगी।बताया जा रहा है कि कुछ लोग वैन से मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक वैन में 6 लोग मौजूद थे जिनमे से दो (एक महिला और एक पुरुष) हरिद्वार के रहने वाले थे ,उनकी इस हादसे में जिंदा जलने से मृत्यु हो गई।वहीं अन्य चार लोग घायल हुए है।
पुलिस के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी।वहीं यह भी माना जा रहा है कि गाड़ी में एलपीजी सीएनजी किट भी थी इसी वजह से गाड़ी के पलटने के बाद उसमें भीषण आग लग गई।मामले की जांच पड़ताल भी जारी है।
इस समय घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घायलों में तीन लोगों को गंभीर चोट आई है जबकि एक व्यक्ति ठीक है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली वहां दमकल की गाड़ियां पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं और एक बिल्कुल ठीक है।सभी लोग हरिद्वार निवासी बताए जा रहे है।वहीं मामले की जांच पड़ताल गहराई से की जा रही है।