ऋषिकेश देवप्रयाग हाइवे: राज्य के इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए हमारे पाठकों को बता दे कि ऋषिकेश देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग 1 नवंबर से रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह के 05:00 बजे तक यात्रियों की आवाजाही के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। हालंकि आपातकाल सेवा में इस समय किसी भी प्रकार का प्रतिबंध देखने को नहीं मिलेगा।
यह फैसला जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया गया है। राजमार्ग पर रोजाना घटने वाली सड़क दुर्घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए रात के समय इस सड़क को पूर्णतः बंद कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सड़क हादसे रात के समय अधिक देखे जाते है जिस कारण यह फैसला लिया गया है और उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले से मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में कटौती देखने को मिलेगी।