तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाया जा रहा था कि सेना, पुलिस व रेस्क्यू टीम एक व्यक्ति को कंबल में ले जा रही है।व्यक्ति का शरीर पूरी तरह जला हुआ है व हालत काफी गंभीर है। जिस कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। यह वीडियो कुल 11 सेकंड का है इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने दावा किया है कि वीडियो जनरल बिपिन रावत का है व सभी लोग जनरल विपिन रावत की सलामती की दुआ करने लगे थे।
किंतु अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह भी जो जनरल बिपिन रावत का नहीं है बल्कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का है। वरुण सिंह इस हादसे के एकमात्र व्यक्ति है जो अभी तक बचे हैं व उनका अभी मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है ।इस बात की जानकारी इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट के जरिए दी है।ALSO READ THIS:CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्यों हुआ क्रैश? वजह आई सामने..
कैप्टन वरुण ने पहले भी किया था ऐसे ही चुनौती का सामना :-ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह 14 लोगों के इस समूह में बचने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं ।बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष तेजस फाइटर जेट उड़ाते वक्त भी उन्हें कुछ ऐसी तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा था पर उन्होंने साहस दिखाया और प्लेन को सुरक्षित लैंड करवाया था। इसके लिए उन्हें शौर्य चक्र से भी नवाजा गया था।
मौत को मात देने वाले कैप्टन वरुण का वीडियो, हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे वरुण सिंह को बचाने की पूरी कोशिश जारी… pic.twitter.com/a0LVydSS27
— Dainik circle (@dainikcircle) December 9, 2021