उत्तराखंड: नैनीताल में भूस्खलन का वीडियो हुआ वायरल, बस से कूदकर यात्रियों ने बचाई अपनी जान, देखिए वीडियो….

0
Video of landslide in Nainital goes viral passengers saved their lives by getting off the bus

आपको बता दें कि हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में बीते दिन वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी से एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिर कर हाइवे में आ गिरा जिससे दोनो ओर से यातायात ठहर गया। गनीमत यह रही कि पहाड़ी गिरने पर और वहां से गुजर रही यात्री बस में कुछ ही मिनट का फासला रहा जिसके चलते एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।

पित्ताशय की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें दिखाया गया है कि यात्रियों से भरी बस से जैसे ही वीरभट्टी के पास पहुची तो पहाड़ी दरक पर गिरने लगी बस में बैठे लोग बस की खिड़कियों से कूदकर भागने लगे तभी बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को बैक गेयर डालकर पीछे ले लिया।

बलियानाला में ब्रिटीश कालीन पुल वर्ष 2016 में गैस वाहन हादसे से क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर डबल लेन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में एनएच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए बलियानाला से सटी पहाड़ी को पिछले 15 दिनों से काटा जा रहा है लेकिन आज काम बंद था।

READ ALSO: ये कैसी मर्दानगी, महिला TikTok स्टार के कपड़े फाड़कर हवा में उछाल रहे 300 से 400 पाकिस्तानी मर्द, देखे वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here