नोएडा की सड़कों पर आधी रात को दौड़ते हुए अल्मोड़ा के प्रदीप मेहरा का वीडियो हुआ वायरल, अब आ रहे है सैन्य अफसरों के फोन

0
Video of Pradeep Mehra of Almora goes viral
Image:Video of Pradeep Mehra of Almora goes viral (Source: Twitter)

आज की खबर उत्तराखंड के एक नौजवान से जुड़ी हुई है।यह व्यक्ति अल्मोड़ा का निवासी है जिसका नाम प्रदीप मेहरा है।वह नोएडा के सेक्टर 16 में काम करता है।इस समय एक वीडियो से प्रदीप पूरे देश में छाया हुआ है।

 यह वीडियो एक वरिष्ठ पत्रकार फ़िल्म निर्देशक और लेखक विनोद कापड़ी द्वारा बनाया गया है।इस वीडियो में रात के 12:00 बजे ड्यूटी से घर जाते समय प्रदीप मेहरा सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

 दरहसल,यह पहाड़ी नौजवान आर्मी में भर्ती होने का पूरा प्रयास कर रहा है।वह अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद सेक्टर 16 से अपने घर तक 10 किमी रोज दौड़ता है।उसके इस जब्बे को देख दुनिया युवक को सलाम कर रही है। इस वीडियो को बनाने वाले विनोद कापड़ी भी युवा के इस जज्बे को देख बहुत हैरान हैं ।इस समय यह वीडियो पूरे पहाड़ में तेजी से शेयर हो रहा है। जिसके बाद से प्रदीप को सैन्य अफसरों के भी फोन आने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here