Home उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के विश्वास नौटियाल ने गेट परीक्षा में आल इंडिया लेवल...

पौड़ी गढ़वाल के विश्वास नौटियाल ने गेट परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर हासिल की 11वीं रैंक

0
Vishwas Nautiyal of Pauri Garhwal secured 11th rank at All India level in GATE exam
Vishwas Nautiyal of Pauri Garhwal secured 11th rank at All India level in GATE exam (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के होनहार युवा विश्वास नौटियाल ने कमाल कर दिखाया है. हाल ही में हुई गेट परीक्षा में उन्होंने 11वीं रैंक प्राप्त करके उन्होंने समूचे उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उत्तराखंड के होनहार युवा आए दिन सुर्खियों में बने ही रहते हैं.

इसी क्रम में बात करें राज्य पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में रहने वाले विश्वास नौटियाल की जिन्होंने हाल ही में घोषित हुए गेट परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त करके प्रदेश को गौरवान्वित किया है और जियोलॉजी स्ट्रीम में देखा जाए तो उनका स्कोर 830 है. विश्वास नौटियाल की इस उपलब्धि से जहां घर में खुशी का माहौल है वहीं गांव के लोगों का बधाई देने के लिए उनके घर पर आना जाना भी लगा हुआ है.

उनकी इस उपलब्धि से समूचे प्रदेश में खुशी छाई हुई है. बता दे विश्वास नौटियाल पौड़ी गढ़वाल जिले के खोली गांव के निवासी हैं. बता दे विश्वास नौटियाल ने अपने प्रारंभिक पढ़ाई श्रीनगर कान्वेंट स्कूल से की है इसके बाद उन्होंने श्रीनगर एसजीआरआर कालेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है. अभी विश्वास नौटियाल आईआईटी मुंबई से एमएससी कर रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वास नौटियाल के पिता शिव प्रसाद नौटियाल श्रीनगर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां एक का हेमलता नौटियाल एक गृहिणी है| विश्वास का बचपन से ही शिक्षा की तरफ झुकाव रहा है और बता दें कि उन्होंने जो कामयाबी हासिल की है वह भी बिना किसी कोचिंग सेंटर के हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here