उत्तराखंड: सरकारी नौकरी लगने की खुशी में मिठाई खिलाने गई थी सुष्मिता, वापस आते समय मौत

0

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से एक बेहद ही ज्यादा दुखद खबर सामने आ रही है. देहरादून में रहने वाले एक परिवार की खुशियां इस समय दुख में बदल गई जब दो दिन पहले सरकारी नौकरी पाने वाली उनकी बेटी की दीवार गिरने की वजह से मृत्यु हो गई. यह हादसा उसे वक्त हुआ जब वह डीएवी पीजी कॉलेज के पीछे की तरफ से पैदल गुजर रही थी तभी अचानक से डीएवी पीजी कॉलेज की पीछे की दीवार उन पर गिर गई जिस वजह से युवती की मृत्यु हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया.

उसे दून अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इस घटना के बारे में बताते हुए इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह ने कहां की मृतक युवती का नाम सुष्मिता तोमर था. उनकी उम्र 22 वर्ष थी. वह डीबीएस कॉलेज के पास एक संस्थान में कोचिंग करती थी. कुछ ही दिनों पहले उनकी नियुक्ति पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुई थी.

वह गुरुवार देर शाम को नौकरी मिलने की खुशी में कोचिंग सेंटर के संचालक को मिठाई खिलाने गई थी. उस वक्त उनका भाई रघुवीर भी उनके साथ था. दोनों पैदल रात के वक्त डीएवी कॉलेज के पीछे की रोड से आ रहे थे. तभी लगभग 8:30 बजे अचानक से दीवाल का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. करीब 15 फीट चौड़ी सड़क पर गिरी 12 फीट ऊंची दीवार के मलबे ने भाई-बहन को चपेट में ले लिया.

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी और साथ ही दोनों भाई बहनों को ईंट के मलवे से बाहर निकाला. पुलिस ने तुरंत दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने सुमति को मृत घोषित कर दिया. वहीं छात्रा की मौत के शोक में प्राचार्य डा. केआर जैन ने शुक्रवार को कॉलेज बंद रखने की घोषणा कर दी. उन्होंने यह कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कॉलेज छात्रा के परिवार के साथ है. इसीलिए 20 अक्टूबर की तारीख को कॉलेज बंद रखा जा रहा है.

डॉ. केआर जैन ने घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज की ओर से पिछले 6 महीने से लगातार वन विभाग को बाउंड्री वॉल को नुकसान पहुंचा रहे पेड़ को हटाने के लिए अनुरोध किया जा रहा है. लेकिन विभाग के द्वारा निरीक्षण करने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here