एक बार फिर से उत्तराखंड के मौसम में मौसम विभाग केंद्र ने परिवर्तन को देखते हुए आगाह किया है बताया जा रहा है कि पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है
चम्पावत मैं पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है वही बीते हफ्ते टिहरी देहरादून और पौड़ी में बारिश के चलते हुए कई आपदाएं भी सामने आई है लोग बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं किंतु इसी बीच मौसम विभाग केंद्र ने आने वाले मौसम के लिए प्रदेश के लोगों को आगाह किया है।
मौसम विभाग केंद्र में अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया है कि उत्तराखंड में आने वाले 5 दिन में भारी बारिश की आशंका जताई गई है जिसके कारण उत्तराखंड में आने वाले 5 दिन तक येलो अलर्ट जारी किया गया है पहाड़ी क्षेत्रों में भी आज और कल में बारिश देखने को मिल सकती है वहीं देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल और चंपावत जिलों में 27 से 28 अगस्त के बीच येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही नैनीताल बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 29 अगस्त को जारी किया गया है इसी के साथ है बारिश के मौसम के साथ साथ भूस्खलन भी हो सकते हैं
बारिश के कारण पूरे देश भर के कई राज्यों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है जिसके चलते हुए कई जगह आपदा ने इतना भयानक रूप लिया है कि लोगों को जानमाल का भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है देहरादून चमोली टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में भी आसमानी आफत अपने पैर पसार चुकी है मौसम विभाग केंद्र ने प्रदेश के लोगों को अलर्ट रहते हुए कहा है कि बरसात में नदी नालों से दूरी बना कर रखें और सड़कों पर ज्यादा आवाजाही ना करें
संवेदनशील इलाकों पर जाने से बचे तथा पर्वतीय क्षेत्रों की ओर यात्रा न करें कोई भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें साथ ही अपने पास एक आपातकालीन किट जरूर रखें नदी किनारे बसने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है अगर आपके आसपास नदी का जलस्तर बढ़ रहा है तो तुरंत कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराएं और किसी उचित स्थान पर चले जाएं ऐसे ही मौसम की तमाम जानकारियों के लिए उत्तराखंड की वेदर रिपोर्ट अपडेट पढ़ते रहें।