उत्तराखंड: यहां PPE किट पहनकर बारात में डांस करने लगा एंबुलेंस ड्राइवर और फिर…देखिए वीडियो…

0
wearing PPE kit haldwani ambulance driver and starts dancing

हल्द्वानी: आपको बता दें की, हल्द्वानी के एसटीएच अस्पताल के बाहर से एक बरत गुजर रही थी, उसके बाद उसी वक्त वहां खड़े एंबुलेंस ड्राइवर ने बारात में नाचना शुरू कर दिया, जिसके बाद PPE किट में एंबुलेंस ड्राइवर को देख बारातियों में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस ड्राइवर बैंड वालों के सामना आ गया। वहीं फिर उसने कुछ देर डांस किया और फिर चला गया। उसके बाद ही बारातियों में थोड़ा दर कम हुआ। जानकारी के मुताबिक ये मामला सोमवार रात 11 बजे का है, जहां रामपुर रोड से बारात गुजर रही थी। वहीं बैंड बाजों की धुन में सभी बाराती झूम रहे थे,की तभी PPE किट में एक आदमी वहां पहुंचा, और बारात के बीच में नाचने लगा।

वहीं इस बीच बारातियों के बीच नाचने लगा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। वहीं इस कोरोना काल में सभी लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, डॉक्टरों से लेकर स्वस्थ कर्मी, सभी स्टाफ इस महामारी में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। वहीं सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोविड -19 के पेशेंट को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक महेश की ड्यूटी लगी हुई है। महेश दिन रात पेशेंट को लाने ले जाने का कार्य करता है। और वहीं जब अस्पताल के बाहर से जब बरात निकली तो उन्होंने बारात के साथ अपना एंजॉय किया। वहीं इस पर महेश ने कहा है की, पूरे दिन भर तनाव कम करने के लिए में बारात में नाचने लगा और अपना तनाव कम करने की कोशिश करने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here