आग लगने की ये दुखद घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है। जहां एक किसान की गौशाला जल कर पूरी तरह राख हो चुकी है। बड़कोट तहसील के काफनौल में देर रात साढ़े 12 बजे के करीब किसान उपेन्द्र सिंह की गौशाला में अचानक आग लग गई।
जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ।किसान की गौशाला में आठ पालतू पशु जिनमे एक गाय,एक बैंस,दो बैल और दो बछड़े,एक बकरी,और एक घोड़ा थे जो उस भीषण आग में जिंदा जल गए। आग इतनी भयंकर थी की उसे बुझाने का समय ही नहीं मिला और जब तक लोग आग को बुझ सकते तब तक सब जलकर राख हो गया था।हालाकि अभी तक आग लगने की कोई वजह सामने नहीं आ पाई है।इस घटना और नुकसान के बाद अब किसान ने सरकार से मदद की मांग करी है।