इस बार उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार, जानिए क्या कहता है लेटेस्ट सर्वे…

0
Whose government will be formed in Uttarakhand this time, know what the latest survey says...

उत्तराखंड में अगले साल के शुरू मे विधानसभा के चुनाव होंगे। बीजेपी यह चुनाव जीतने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है, तो वहीं पिछले दिनों कांग्रेस ने शंखनाद रैली के माध्यम से जनता के दिल में जगह बनाने की कोशिश की। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एसपी, बीएसपी, सभी पार्टियां चुनाव को जीतने के लिए अपनी पुरी ताक़त लगा रहे है।राज्य की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी अगले साल एक बार फिर जीत हासिल कर सकती हैं। वहीं कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल होगी।

उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटे है। एक सर्वे के  अनुसार कांग्रेस को 36 फीसद वोट मिलेंगे। वहीं बीजेपी 41 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है। जबकि आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकता है। आम आदमी पार्टी को 12 प्रतिशत वोट मिलेंगे। और अन्य दलों को 11 प्रतिशत वोट मिलेंगे।

कांग्रेस को 19-23 सीटें मिलेंगी। आम आदमी पार्टी को 0 से 4 और अन्य को 0-2 सीटें मिलेंगी। वोट शेयर की बात की जाए तो बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलेंगे। बीजेपी फिर से उत्तराखंड की सत्ता पर कब्जा कर सकती है, लेकिन उसे कांग्रेस की ओर से मिली चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here