उत्तराखण्ड: ITBP जवान ने पत्नी के होते हुए बिना बताए कर ली दूसरी शादी, पत्नी ने दर्ज की शिकायत…

0
Wife filed case against ITBP jawan in Dehradun
Photo:Wife filed case against ITBP jawan in Dehradun (Source: Social Media)

आज की खबर देहरादून के आईटीबीपी से आ रही है।वहां के जवान के खिलाफ उसकी ही पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक यहां शिकायत निरंजनपुर रहने वाली एक महिला ने की है।महिला ने बताया कि उसकी शादी राजपुर के कैनाल रोड के निवासी मोहित से हुई।

वह आईटीबीपी में हवलदार के पद पर तैनात है।शादी के कुछ समय बाद महिला को मोहित के किसी दूसरी महिल के साथ संबंध होने के बारे में पता चला।उसने इस बात की शिकायत डीआईजी आईटीबीपी सीमाद्वार के कार्यालय में की।वहां मोहित को अपने परिवार को खुश रखने और सही से उनका पालन पोषण करने के सख्त निर्देश दिए गए।

 महिला ने बताया कि मोहित अचानक घर छोड़ कर चला गया और उसका फोन भी बंद आने लगा।साथ ही उसने अपनी बेटी की शादी में कुछ खर्चा नहीं किया और शादी में मेहमान की तरह केवल दो घंटे के लिए आया।

बाद में पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है।इसमें आरोपी पति के साथ ससुर देशराज और सास सोमवती भी शामिल थे।अब महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पटेल नगर के कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here