हरिद्वार कुम्भ मेला: श्रद्धालु बिना किसी रोक टोक के कर सकेंगे कुम्भ का पहला स्नान, पढ़िए पूरी खबर…

0
Without any restriction kumbh mela first bath will be held on 14 january 2021

कुंभ मेला हरिद्वार: कुम्भ मेले का पहला स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा। यह स्नान बिना रोक टोक के होगा। यानी हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु बिना किसी रोक टोक के हरिद्वार आ सकेंगे। कोरोना के चलते पहले जहां पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी था, इस स्नान के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन आवश्यक नहीं है। आपको बता दे कुम्भ मेला पुलिस ने पहले पर्व के स्नान की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ साथ मेला पुलिस को स्नान करने के लिए पीएचक्यू द्वारा अनुमति भी दे दी गयी है। लेकिन कभी तक राज्य सरकार ने कुम्भ मेले को लेकर किसी भी प्रकार की ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं की है।

खुशखबरी: पहाड़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए गुड न्यूज..परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत..

14 जनवरी को हो रहे पहले पर्व के स्नान पर किसी भी तरीके का कोई वेब पोर्टल रेजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। हालांकि उसके बाद के स्नानों पर उपस्थित होने के लिए श्रद्धालुओं को रेजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। पहले पर्व के स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले लोगों को बिना किसी रोकटोक के आने दिया जाएगा। हालांकि लोगों के अलावा बाहर से आये किसी भी वाहन को हरिद्वार की ओर जाने नहीं दिया जाएगा।

उत्तराखंड: सैनिक की विधवा को अपने हक के लिए 10 साल करना पड़ा इंतजार, अब जाकर मिला अपना हक…

शहीद नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक आवास, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल…

उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल भर्ती में आए 39708 युवाओं में से केवल 6776 युवा हुए पास, सेना ने जताई चिंता…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here