Woman fell from tree while plucking kafal, diedआज की खबर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है ।यहां एक महिला की काफल के पेड़ से गिरने पर मृत्यु हो गई है।इस हादसे से महिला के परिजनों ने कोहराम मच गया है।महिला के दो मासूम से बच्चे भी है।
खबर नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक के सिरोड़ी गांव से आ रही है। शनिवार को यहां की निवासी दीपा देवी,अपने खेत में लगे हुए काफल के पेड़ पर चढ़कर काफल तोड़ रही थी कि अचानक काफल के पेड़ की टहनी टूट गई और वह पेड़ से नीचे गिर गई।
घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण उन्हे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उन्हे भर्ती कराया गया।वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया।
लेकिन उपचार के दौरान ही दीपा की मृत्यु हो गई।दीपा का भरा पूरा परिवार है साथ ही उनके दो मासूम बच्चे है।बेटी केवल छह वर्ष की और बेटा चार वर्ष का है।