आपको बता दें कि 2018 में उत्तराखंड के देहरादून जिले में शिक्षक पति के हत्या कांड की खबर आई थी। जिसमें शिक्षिका पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। मामला प्रेम संबंध का बताया जा रहा है जहां सिपाही प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने शिक्षक पति को बेरहमी से मार दिया था। न्यायालय ने बीते मंगलवार को दोनों प्रेमी आरोपियों को दोषी करार कर दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और षडयंत्र रचने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों घटना के बाद से ही जेल में थे। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया की 16 जून 2018 को रायपुर के पास देहरादून निवासी व पेशे से शिक्षक किशोर चौहान का शव प्राप्त हुआ। 17 जून को किशोर के भाई ने उसकी पत्नी स्नेहलता पर मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि शिक्षक की हत्या गला घोटने पर हुई थी। पुलिस की पूछताछ में प्रेमी अमित व शिक्षक की पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे प्रेम प्रसंग की बात बताते हुए गुनाह कबूल लिया है। साथ ही हत्या का कारण प्रेम में बाधा बन रहे शिक्षक को हटा देना था। बता दें कि अमित ओर स्नेहलता काँलेज से ही एक दूसरे को जानते थे।