उत्तराखंड: महिला ने डेढ़ गुना रिटर्न के लालच के चक्कर में गवां दिए 31 लाख रुपए..

0
Woman lost 31 lakh rupees due to greed for one and a half times returns ..

देहरादून में से एक महिला को ठगने का मामला सामने आया है। जहां किट्टी में पैसे इंवेस्ट कर तीन साल में डेढ़ गुना पैसे वापस देने का लालच देकर ठगों ने 31 लाख रुपए का झोल मोल कर लिया। ये मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी किया गया है। अक्सर यह देखा जाता की लोगों के पैसों को दो गुना करने का लालच देकर लोग उनके पैसे ठग लेते हैं। रोज इस तरह के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन लोग फिर भी सतर्क रहने के बजाए लालच में पड़ ही जाती है।

खबर यह है कि ऊषा चौहान जो की रेस्ट कैंप निवासी कोतवाली में रहती है उसने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि साल 2015 में राजपुर रोड स्थित एक ज्वेलर्स के वहां उनकी मुलाकात बुटीक व किट्टी का काम करने वाली संजना बार्बर से हुई थी। संजना ने ऊषा से दोस्ती की और फिर रुहिल निशां, उसके पति जमील अंसारी और बेटे शैंकी व सनी से मुलाकात कराई। इसके बाद सभी ने ऊषा को क्रॉस रोड मॉल में बेदी क्रिएशन के मालिक पूजा बेदी व उसके पति अमित बेदी से मिलवाया। और इसके बाद सभी ने ऊषा को ठगने के लिए प्लान बना लिया और किट्टी में पैसा लगातार तीन साल में डेढ़ गुना रुपए पाने का लालच दिया।ऊषा उनकी चाल समझ नहीं पाई और तीन साल में 30 लाख, 85 हजार रुपये जमा करवा दिए।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

साल 2018 ,16 मई को ऊषा के 21 वर्षीय बेटे की तबीयत खराब हो गई और इलाज के लिए उन्होंने किट्टी संचालकों से पैसे वापस मांगे लेकिन उन्होंने उस कहा की जान किट्टी पूरी होगी तभी उसके पैसे लौटा देंगे। ऊषा ने जो पैसे जमा किए थे वो पैसे उसे नहीं मिले और उनके बेटे का भी इलाज नहीं हो पाया और बेटे की मौत हो गई।

साल 2018, अक्टूबर में स्कीम समाप्त हुई और उसके बाद भी आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए और वह रुपए के बदले फिर उसे जमीन देने की बात करने लगे।और फिर जमीन देने की भी तैयारी शुरू हो गई थी लेकिन उसके मालिकाना हक के कागज आरोपी पेश नहीं कर पाए तो ऊषा ने जमीन लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने रुपए मांगे तो ठगों ने उन्हें चैक दिए लेकिन वह सभी बाउंस  हुए। इसके बाद फिर ऊषा पुलिस के पास गई और इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जमील अंसारी, शैंकी, रुहिल निशां, सनी चारों निवासी डीएल रोड, रजना बब्बर निवासी कौलागढ़, पूजा बेदी, अमित बेदी, अनुज चौधरी व जसविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब आगे इन सब लोगों के खिलाफ शक्त करवाई की जाएगी।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….

यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here