उत्तराखंड – महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत..ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही थी..

0
Woman police jawan dies in khatima

उत्तराखंड – टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग एक भीषण हादसा हुआ है, जहां एक महिला जवान की खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी मिली है की, किसी बड़े वाहन की झोंके से स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने क्रश बैरियर से टकराकर नीचे गिर गई। और इस हादसे में महिला जवान की मौत हो गई।

महिला सिपाही का नाम अर्चना राणा है जो, चम्पावत कोतवाली में तैनात है। महिला खटीमा की रहने वाली थी। बताया जा रहा है की, महिला 25 मार्च को अवकाश पर गई थी और उन्हें आज जॉइन करना था। खबर मिली है की महिला अपनी स्कूटी से चम्पावत आ रही थी। आज दोपहर में महिला सिपाही जैसी ही धौन से आगे बढ़ी वैसे ही उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई, और महिला खाई में जाकर गिर गई।

वहीं जब इस खबर की सूचना कोतवाल धीरेंद्र कुमार को मिली तो वो, मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुँच कर वहां पर रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम के जब नीचे पहुंची तो उसके बाद पता चला की महिला जवान की मौत हो गई। वहीं उन्होंने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here