घास लेने गई थी कमलेश, खाई में गिरने से दर्दनाक मौत

0
Woman who went to collect grass for animals died after falling into a ditch
Woman who went to collect grass for animals died after falling into a ditch (Image Credit: Social Media)

पहाड़ों में रहने वाली महिलाओं का जीवन अपेक्षाकृत बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ होता है उनका दिन पूरी व्यस्तता के साथ गुजरता है पहाड़ में काम करने के साथ-साथ उन्हें कदम कदम पर अपनी रक्षा भी स्वयं करनी होती है । पहाड़ में जंगली जानवरों का डर तो है ही साथ ही पहाड़ों में घास और लकड़ियों के लिए भी मेहनत करनी होती है ऐसी में ही कई महिलाओं के साथ हादसे हो जाते हैं जिनमें उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ती है।

ऐसी ही एक महिला से जुड़ी दुखद खबर आई है पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से। हिमाचल की रहने वाली महिला जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी लेकिन इसी दौरान दुर्भाग्यवश पहाड़ से महिला का पैर फिसल गया और नीचे खाई में गिर गई जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के भवाई गांव की रहने वाली महिला कमलेश जंगल में अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गई थी।लेकिन दुर्भाग्यवश पहाड़ से कमलेश का पैर फिसल गया और नीचे गहरी खाई में जा गिरी जहां महिला के मौत हो गई।

कमलेश पत्नी राजेश कुमार अपने पीछे 3 मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गईं। परिवारजनों में महिला की मौत से कोहराम मचा है।साथ ही समूचे गांव में मातम पसरा है ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दे की हिमाचल प्रशासन ने मामला का पता चलते ही मृतक महिला के परिवार को 25 हजार की राहत राशि प्रदान की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here