उधमसिंगनगर जिले के रुद्रपुर में एक महिला कांस्टेबल ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्महत्या की कोशिश की। कांस्टेबल महिला का नाम एकता चौधरी बताया जा रहा है। वह गुंजन चौधरी की पत्नी है। कांस्टेबल एकता रुद्रपुर में पीएसी के 31वीं वाहिनी में तैनात थी। वह मूल रूप से हंस बिहार गली नंबर एक कि निवासी है और अपने बेटे कन्हैया के साथ वहाँ रहती है। आपको बता दें, मंगलवार शाम को अचानक उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एकता के घर पर आग की लपटें देख उसके पड़ोसी तुरंत उसके घर पहुंचे। पड़ोसियों ने एकता को आग की लपटों में देख तुरंत आग बुझायी और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कांस्टेबल एकता ने ऐसा क्यों किया अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस और वाहिनी के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सेनानायक मदन लाल, चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई महेश कांडपाल, 31वीं वाहिनी पीएसी के एसडीएम विशाल मिश्रा समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंचे और हालात जानकारी ली। मैजिस्ट्रेट भी पुलिस अधिकारियों के साथ गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल एकता से मिलने पहुंचे। उन्होंने एकता का बयान भी लिया। इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने एकता की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिये रेफर किया है।sA