देवभूमि कहे जाने वाले देवी देवो के प्रदेश उत्तराखंड में भी अपराध की धमक बड़ती ही नज़र आ रही है।कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है उत्तराखण्ड राज्य के चंपावत जिले के देवीधुरा, गांव केदारथान से जहां एक बुजुर्ग महिला से चाकू से हमला कर लूट पाट की गई और उनका सोने का गालोबंद यानि गले में पहने जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण छीन लिया गया।
बताया जा रहा है की केदारथान गांव में अपने खेत में कार्य कर रही एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला विशनी देवी के हाथ में चाकू से हमला किया गया और लुटेरे ने उनका सोने का गलोबंद छीन फरार हो गया। घायल महिला की चीख पुकार से एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
बता दे की स्थानीय लोगो का यह भी कहना है की लुटेरे ने पहले महिला के 13 वर्षीय पोते से पीने को पानी मांगा और देवीधुरा का रास्ता मालूम किया और फिर आगे चलकर खेत में काम कर रही उसकी बुजुर्ग अम्मा पर चाकू से वार कर उनका गालोबंद लूट लिया।
लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और लुटेरे से चोरी का गुलोबंद और चौकू को पुलिस ने अपने पास ले लिए हैं।