
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड वासियों को एक बड़ी सौगात दी है।धामी सरकार ने देहरादून में 2 -3 बीएचके घर 12 से 18 लाख में मुहैया कराने की बात की है।
इसके लिए आवास विकास परिषद ने डेवलपर के साथ मिलकर कई योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है । डेवलपर सस्ते दरों पर घर मुहैया करा सके इसके लिए उन्हें भी कई चीजों जैसे लैंड्यूज ओर मानचित्र शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।
न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक आवास आयुक्त पीसी दुमका ने बताया कि इस मामले में सरकार को ज्ञापन सौंप दिया गया है ।जिस पर जल्द फैसला सुनाया जाएगा। साथ ही बताया कि लोअर इनकम ग्रुप और लोअर मिडल इनकम ग्रुप के लिए भी इस परियोजना के तहत सस्ते दरों पर घर उपलब्ध कराए जाने की तैयारी चल रही है।
बता दे की लोअर इनकम ग्रुप के लिए घर की कीमत 12 से 15 लाख तक रखी जाएगी जबकि लोअर मिडिल इनकम ग्रुप के लोगों के लिए यह कीमत 15 से 18 लाख तक होगी। साथ ही घर एरिया लोअर इनकम ग्रुप के लिए 45 वर्ग मीटर जबकि लोअर मिडल इनकम ग्रुप के लिए 60 वर्ग मीटर तय हुआ हैं।
बताते चलें कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों के लिए कम रुपए में अच्छे और सस्ते घर उपलब्ध कराने की योजना है जिससे कि जिससे कि निचले वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवारों को अपना घर मिल सके।