उत्तराखंड के युवा तैयार रहे 26 नवंबर से कोटद्वार में अग्निविर की भर्ती रैली शुरू

0
Youth of Uttarakhand should be ready, recruitment rally of Agniveer starts in Kotdwar from 26th November.
Youth of Uttarakhand should be ready, recruitment rally of Agniveer starts in Kotdwar from 26th November.(Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक अग्निवीर की भर्ती रैली चलने वाली है. एसडीएम की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार के दिन भर्ती से संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में भर्ती से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में सेवा के प्रति अधिकारी परितोष मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद एसडीएम ने सभी अधिकारियों को उचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश भी दिए.

कोटद्वार में होने जा रही इस भर्ती रैली में सात जिलों के 61 तहसीलों के अग्निवीरों की भर्ती होगी. अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में हो चुकी है. कोटद्वार तहसील सभागार में आयोजित बैठक में लैंसडाउन सेना भर्ती अधिकारी कर्नल परितोष मिश्रा ने कहा कि 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक कौड़िया स्थित गब्बर सिंह कैंप में प्रदेश की दूसरी अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाने वाला है. यहां भर्ती रैली पहले सितंबर के महीने में होने वाली थी मगर भारी वर्षा के चलते इस भर्ती रैली को उसे वक्त स्थगित कर देना पड़ा.

उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती रैली के सफलतापूर्वक होने के लिए सिविल विभाग की भूमिका भी अहम रहेगी. इस भर्ती रैली के लिए काशीरामपुर तल्ला में एंट्री पॉइंट बनाया जाना है. कैंप के बाहर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी और वहीं दूसरी ओर कैंप के अंदर की तरफ की सारी व्यवस्थाएं आर्मी के जवान संभालेंगे. साथ ही उन्होंने दौड़ के ट्रैक को बनाने, भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए चिकित्सा, खाने, ठहरने और उचित यातायात आदि के इंतजाम करने का आग्रह भी किया है.

बैठक के बाद एसडीएम समेत सभी अधिकारी कर्नल परितोष मिश्रा के नेतृत्व में कौड़िया कैंप पहुंचे. उन्होंने पूरे तरीके से भर्ती स्थल का निरीक्षण किया और साथ ही एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भर्ती के लिए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सीओ विभव सैनी, गबर सिंह कैंप के सुधार मेजर अशोक कुमार, लोनीवी के अधिशासी अभियंता डीप सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. 

 भर्ती रैली का आयोजन कुछ इस प्रकार किया जाएगा :-

26 नवंबर को चमोली के 115, देहरादून के 126, हरिद्वार के 62, पौड़ी के 246, रुद्रप्रयाग के 61, टिहरी के 75, और उत्तरकाशी के 29 युवा, यानी कुल मिलाकर 714 युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे.

27 नवंबर को चमोली जनपद के 353, हरिद्वार के 228, रुद्रप्रयाग के 215, टीवी के 290, उत्तरकाशी के 197, कुल मिलाकर 1319 युवा दूसरे दिन प्रतिभा करेंगे. 

28 नवंबर को देहरादून के 568 और पौड़ी जिले के 719 युवा कुल मिलाकर 1287 युवा तीसरे दिन प्रतिभा करेंगे. 

29 और 30 नवंबर को छुटे हुए प्रतिभागियों की प्रमाणपत्र, मेडिकल, फिजिकल आदि की जांच होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here