सोशल मीडिया का इनफ्लुएंस आजकल पूरी दुनिया में इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि हर कोई युवा उसमें लिफ्ट होता जा रहा है बहुत से युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ बिल्कुल चेंज कर दी है और अपने हुनर के जरिए दुनिया वह देश में नाम बनाते जा रहे हैं।
मगर इनमें से कई युवा ऐसे भी है जो सोशल मीडिया में असफल होने पर अपनी जिंदगी ही खत्म कर दे रहे हैं. ऐसी ही एक खबर हमारे सामने उत्तराखंड से आ रही है जहां एक यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब चैनल के असफल होने के कारण जिंदगी खत्म कर ली है. खबरों की मानें तो उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में रहने वाली एक यूट्यबर थी. जिनका नाम लता अधिकारी था.
लता अधिकारी की उम्र महज 22 साल थी और उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन की थी. बीते शनिवार की सुबह लता अपने कमरे से बहुत देर तक बाहर नहीं आए जिस कारण से उनके परिवार ने उन्हें आवाज लगाई और दरवाजा खटखटा कर उन्हें बुलाने की कोशिश भी की. मगर अंदर से कोई जवाब ना मिलने पर उनके परिवार जनों ने खिड़की खोल कर उन्हें उठाने की कोशिश की मगर खिड़की खोलते हैं जो दृश्य उनके परिवार ने देखा उसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि लता फांसी के फंदे से झूल रही है।
जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर लता के सबको जमीन पर उतारा और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारण की जांच में जुट गई है.
कोई भी सुसाइड नोट ना मिलने के कारण सभी को यही लग रहा है. कि लता ने अपने गिरते फालोवर्स और यूट्यूब चैनल के ना चलने के कारण ही आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है. लता अधिकारी की आत्महत्या की खबर से पूरे परिवार व परिजनों में कोहराम और दुख का माहौल है.