बड़ी खबर: श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, 23 लोगों दर्दनाक मौत…

0
23 died and 39 injured after a bus full of devotees fell into the ditch

बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण सड़क हादसे में 23 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। घटना बलूचिस्तान के खुलजार जिले की है। दरअसल यहां एक बस श्रद्धालुओं को लेकर जा थी थी। तभी ड्राइवर स्टेयरिंग से कंट्रोल खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार 18 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना में कुल 39 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि एक संकरे रास्ते पर बस ड्राइवर ने तेजी से एक टर्न लिया। इस दौरान उसने बस के स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। दरअसल सभी यात्री सिंध के दादू में जियारत के लिए एक दरगाह में जा रहे थे। समय शुक्रवार सुबह 4 बजे का था। लगभग यात्री सो रखे थे। तभी ड्राइवर ने एक शार्प टर्न लिया। ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और बस खाई में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। लेकिन तब तक बस खाई में गिर चुकी थी।

बस में ही सवार एक यात्री ने पुलिस को बताया कि बस ड्राइवर को केवल मामूली चोटें आयी है। यात्री ने बताया कि हादसे से पहले उसने कई बार ड्राइवर को सावधान किया था कि गाड़ी सावधानी से चलाये। वह रास्ता मुश्किल था और उस रास्ते में शार्प टर्न भी बहुत सारे थे। लेकिन इन सबके के बावजूद ड्राइवर ने खौफनाक तरीके से ड्राइविंग की। उसने घटना के दौरान गाना भी बहुत तेज बजा रखा था।

READ ALSO: उत्तराखंड: युवक को सोशल मीडिया पर लड़की से बात करना पड़ा भारी, मिलने बुलाया और बाइक ही लूट ली..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here