आजकल इलेक्ट्रिक चीजों में आग लगने के कुछ ज्यादा ही मामले सामने आ रहे हैं। खासकर यदि इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात की जाए तो। वहीं इन स्कूटरों में आजकल हमे सड़कों पर सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड दिखती है।आज की खबर भी इसी से जुड़ी है।नई बुलेट को लेकर एक व्यक्ति पूजा के लिए मंदिर गया था।लेकिन अचानक ही उसकी बाइक बीच सड़क में बम की तरह फटी और देखते ही देखते उसमे आग भी लग गई।
यह मामला कर्नाटक के मैसूर का है। यहां के निवासी रविचंद्र अनंतपुर के मशहूर कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर अपनी नई बुलेट की पूजा करवाने पहुंचे थे। वे सड़क के किनारे ही अपनी बुलेट खड़ी कर मंदिर में पूजा की तैयारियों में लग गए।लेकिन कुछ समय बाद पहले तो बाइक से धुआं निकला। फिर अचानक ही बाइक ने आग भी पकड़ ली,इसके बाद बुलेट में एक धमाका हुआ, जिसे देख वहां मौजूद आसपास के लोग भी घबरा गए।वहीं पार्किंग में लगी अन्य बाइक्स में भी आग लग गई।
కసాపురంలో బుల్లెట్ బండి మైసూరు నుండి కసాపురం కు నాన్ స్టాప్ గా వచ్చినందుకు పేలిపోయింది #guntakal #RoyalEnfield #Bullet #bike #fire #ACCIDENT #RoyalsFamily #RoyalEnfield pic.twitter.com/GGaRAnCY5x
— Allu Harish (@AlluHarish17) April 3, 2022
इससे पहले भी बहुत से ऐसे मामले सामने आए है।पुणे के ओला से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी।वहीं तमिलनाडु के वेल्लोर के एक घर में भी चार्ज हो रहे ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक ही आग लग गई,जिसमे एक व्यक्ति और उसकी बेटी को दम घुटने से मृत्यु भी हुई।
साथ ही हल हो में प्योर ईवी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की घटना भी सामने आई है।अब सरकार द्वारा इन मामलों की जांच डीआरडीओ के सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोजिव एंड एन्वायरमेंट सेफ्टी को सौंपी जा चुकी है।