ऑनलाइन क्लास हो या फिर ऑफलाइन टीचरों का डार बच्चों के अंदर आज भी वही है। होमवर्क न करने पर इस स्कूल में कई बच्चों को अलग अलग तरह के पनिशमेंट मिलती थी। इसी लिए कई बच्चे अपना होमवर्क घर से कम्पलीट करके लाते थे तो कई स्कूल में जल्द आकर पहले पीरियड से भी पहले अपना काम कर लेते थे। टीचर का यही खौफ देखते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा स्कूटी में माँ के पीछे बैठा हुआ है और वह चलती हुई स्कूटी पर अपना होमवर्क कम्पलीट कर रहा है।
इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महाराज स्कूटी चला रही है और एक बच्चा स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए स्कूटी के पीछे बैठे अपना होमवर्क पूरा कर रहा होता है। हैरानी की बात तो यह है कि एक बच्चा पीछे बैठा हुआ लिख रहा है और दूसरे बच्चे को माँ ने आगे खड़े कर स्कूटी चला रही है। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने इस वाक्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
इस वीडियो को ट्विटर के माध्यम से डॉक्टर अजयिता ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक करीब दो लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर सब अलग अलग कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं।
A legend doing his homework on the way to school… pic.twitter.com/04Run8x0p6
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) September 13, 2021
READ ALSO: पत्नी को पीट रहा था गोद लिया बेटा, बीच बचाव करने आई मां तो पीट पीटकर कर दी हत्या…