शादी के 1 घंटे बाद तलाक के लिए कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट की सलाह ने किया हैरान…

0
Couple reached court for divorce after just an hour of marriage

बीजिंग:- शादी सात जन्मो का सम्बन्ध होता है। लकड़ा लड़की अपनी पुरी ज़िंदगी एक दूसरे के साथ बिताते है। लकिन कुछ रिश्ते इतने नाजुक होते है कि वो शादी के कुछ घंटे या हफ्ते मे ही टूट जाते है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला चीन के एक शादीशुदा कपल मे, शादी के एक घंटे बाद ही बोला चाहिए तलाक। चीन के यानून प्रांत की घटना, ये घटना दक्षिण पश्चिम यूनान प्रांत की है। सूत्रों के मुताबिक पति कॉलेज मे पढ़ाई कर रहा है और पत्नी हॉस्पिटल मे नर्स है।

पति ने कोर्ट मे बताया कि उन दोनो का रिलेशन पहले से ही था। कुछ महीने बाद ही हमारा ब्रेकअप हो गया। इसके बाद भी पत्नी उसको मैसेज करके परेशान कर रही थी और शादी के लिए भी जबरदस्ती कर रही थी, पर वह शादी नही करना चाहता था। जबरदस्ती करने पर वह शादी के लिए मान गया लेकिन अब मुझे तलाक चाहिए।

पत्नी ने मांग की 34 लाख रूपए की, पति ने बताया कि एक दूसरे को समझने वाली बात अब इस रिश्ते मे है ही नही, वह उसके साथ जबरदस्ती नही रह सकता। पति ने कोर्ट से निवेदन करते हुए कहा कि मुझे तलाक चाहिए। वहीं पत्नी ने कहा कि पति ने उसको धोखा दिया। अगर पति को तलाक चाहिए तो उसको 34 लाख 30 हज़ार रूपए देने होंगे। कोर्ट ने तलाक के लिए मना, कोर्ट ने पति पत्नी को कहा कि वह अपनी बात को साबित नही कर सके कि वह दोनो एक दूसरे के साथ नही रहना चाहते। इसलिए कोर्ट तलाक के लिए अर्जी नही दी सकता। उन दोनो को कोर्ट ने हनीमून पर जाने की सलाह दी।

शादी करना होता है जरूरी, इस घटना की वीडियो चीन के सोशल मीडिया वीबो पर वायरल हो रही है कि कैसे पति – पत्नी तलाक के लिए कोर्ट मे चले गए। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कहा की शादी कोई गुड्डे गुड़ियों का खेल नही कि जब मन किया कर लो और जब मन किया तोड़ दो। वही दूसरे यूजर्स ने कहा कि एक दूसरे से लड़ने की जगह एक दूसरे को समझना चाहिए।

READ ALSO: उत्तरप्रदेश: दो हिस्सों में मिला युवक का शव, पुलिस बोली खुदकुशी है, बताया यह कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here