जेसीबी पर निकली बारात, दूल्हा दुल्हन को देख चौंक गए लोग, आप भी देखिए यह वीडियो…

0
Couple riding in JCB for their marriage in pakistan see the viral video

इस्लामाबाद:- आज कल हर कोई अपनी शादी ने कुछ अलग और यादगार बनाना चाहता है। अब एक नया शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। जो कि पाकिस्तान का है। बारात को लोग काफी खुश होकर देख रहे थे- ये वीडियो पाकिस्तान के हुंजा घाटी का है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा अपनी दुल्हन को जेसीबी को बारात बनाकर लेने आया। दूल्हे की बारात को लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बड़े धूम धाम से देख रहे थे।

जेसीबी को बनाया बारात- शादी के लिए जेसीबी को लाइट और फूलों से सजाया गया थ। बाराती भी काफी नाचते गाते जा रहे थे। फिर थोड़ी दूर जाकर जेसीबी रुक जाती है और दोनों नीचे उतर जाते है। उनके वेलकम के लिए लोग पटाखे फोड़ने लगते है। फिर ये वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर देते है।

दूल्हा यहाँ भी ऐसे ही लेकर आया था- कुछ इस तरह ही भारतीय कपल ने भी शादी की थी। छत्तीसगढ़ के कसडोल का एक इंजीनियर अमिश कुमार डहरिया दुल्हन के घर जेसीबी लेकर गया था।उसने जेसीबी के फ्रंट साइड अपनी डिग्री का पोस्टर लगाया। दूल्हे ने कहा कि मैं अपनी शादी की यादगार बनाना चाहता हूँ इसलिए मैं जेसीबी लेकर आया।

READ ALSO: मदरसे में पढ़ाई कर रही युवती को प्रेम जाल में फंसाया, प्रेगनेंट हुई तो खिला दी गर्भपात की गोली….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here