कुत्ते को बेपनाह दर्द दे रहा था शख्स, गुस्साई गाय ने सीखा दिया सबक, जिंदगी भर रखेगा याद, देखिए वीडियो…

0
Cow helped the Dog,

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते है कि एक शख्स कुत्ते पर अत्याचार करता नजर आ रहा है। हालांकि, जब कोई इंसान उस बेजुबान की मदद के लिए आगे नहीं आता तो एक गाय पलभर में उस आदमी को सबक सीखा देती है।

यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया। वहीं इस वीडियो को अब तक 1 लाख 72 से अधिक व्यूज और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुत्ते को कान से पकड़कर हवा में उठा रहा है। वो इतनी जोर से कुत्ते के कान खींचता है कि बेजुबान दर्द से कराहने लगता है। मानो जैसे कि वो कह रहा हो कि मुझे छोड़ दो। हालांकि, जब कोई इंसान कुत्ते की मदद को आगे नहीं आता, तो एक गाय दौड़ते हुए आती है और शख्स पर हमला कर देती है जिससे शख्स जमीन पर गिर जाता है और कुत्ता आजाद हो जाता है।

वीडियो में पीछे से कुत्ते के दर्द के साथ-साथ लोगों के हंसने की आवाज भी आ रही है। हालांकि, जब गाय शख्स पर हमला करती है तो लोग उसकी मदद को आते हैं और उसे किसी तरह बचा लते हैं। इस मामले पर ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा कि लगता है इंसानियत मर चुकी है! लोगों को वीडियो बनाने से फुर्सत नहीं है। ये नहीं कि उस बेचारे जानवर को हैवान से बचा ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here