37 करोड़ रुपए में बेची डिजास्टर गर्ल ने अपनी ये तस्वीर..लड़की ने कहा लोन चुकाने के बाद सारा पैसा दान कर देगी..

0
Disaster girl sold her picture for rs 37 crores
डिजास्टर गर्ल की फोटो जो 37 करोड़ रूपए में बिकी

आपको बता दें कि अभी जोई रूथ अब कॉलेज में पढ़ रही हैं। आपको जानकारी दे दें की, 2005 में अपने ही जलते घर के सामने मुस्कुराती उनकी तस्वीर ने दुनिया में उन्हें ‘डिजास्टर गर्ल’ की पहचान दिला दी, और तब जोई 4 साल की थी और परिवार के साथ वॉशिंगटन के नजदीक मेबाने कस्बे में रहती थीं। वहीं इस पर रूथ बताती हैं कि, वहां एक फोटोग्राफर ने मुस्कुराने के लिए कहा था, ताकि वह तस्वीर खींच सके। और उन्हे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि, इस एक तस्वीर की वजह से वो मशहूर हो जाएंगी। जोई की उम्र 21 साल की है, और वे नॉर्थ केरोलीना यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं।वो फेमस तो हुई लेकिन तस्वीर में सैकड़ों मीम भी बनाए गए।

और अब जानकारी मिली है की, एक दशक बाद जोई ने इस तस्वीर की वास्तविक प्रति एनएफटी के जरिए 37 करोड़ में बेच दी है। एक यूजर ने क्रिप्टोकरंसी में तस्वीर का भुगतान किया है, लेकिन बताया जा रहा ही की तस्वीर का कॉपीराइट जोई के पास ही रहेगा। वहीं जोई ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह तस्वीर बेचकर वो अपने खराब आर्थिक हालात पर फिर से काबू करना चाहती हैं। और उसकी कॉलेज फीस चुकाने के बाद जो पैसा बचेगा, उसे वह चैरिटी में दें देगी। वहीं उनका कहना है की, उन्हें अपनी तस्वीर पर बने लाखों मीम देखकर खुशी होती है। हम आपको बताते हैं की दरासल उनका की कहना है, उनका कहना है की, मुझे ये देख अच्छा लगता है कि लोग कितने क्रिएटिव हैं। मैंने इतने सालों में लाखों मीम देखे हैं और हमेशा मुझे इससे खुशी ही मिली।

Also Read This:दन्या हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे..ग्राम प्रधान समेत लड़की के पिता को भी किया गिरफ्तार..

Also Read This:मजदूर दिवस पर मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द, कहा कोरोना से पहले हम भूख से ही मर जाएंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here