अपने मालिक के नवजात शिशु को देखकर लार टपकाता था पालतू कुत्ता, मौका मिलते ही चबाकर खा गया…

0
Dog ate 5 weeks old baby in Australia

आमतौर पर पालतू कुत्ते अपने मालिक के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। यहां 6 साल के एक पालतू कुत्ते ने मालिक के नवजात बच्चे को अपना शिकार बना लिया। कुत्ते की ब्रीड अमेरिकन स्टेफॉर्डशायर है। कुत्ता मालिक के 5 हफ्ते के बच्चे को चबाकर खा गया।

दरअसल सुबह सुबह कुत्ते ने बच्चे को पकड़कर उसे खाना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज़ सुन उसके माता पिता उठ गए। उन्होंने जब जाकर देखा तो उनका पालतू कुता बच्चे को आधा खा चुका था। पैरेंट्स ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अथॉरिटीज कुत्ते को पकड़कर अपने साथ ले गई।

जानकारी के मुताबिक जब से बच्चा पैदा हुआ था तभी से कुत्ते का स्वभाव बदल गया। वह हर बार बच्चे को देखकर लार टपकाता था। कुत्ता नवजात को शुरू से ही अपना शिकार समझ रहा था। लेकिन परिवार को लगता कि वह किसी बीमारी या गर्मी के कारण ऐसा कर रहा है। एक दिन मौका देख कुत्ते ने बच्चे को अपना शिकार बना कर उसे खा लिया।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक पैरेंट्स को कभी भी बच्चों को कुत्तों के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।बच्चों के साइज और नेचर की वजह से कुत्ते उन्हें इन्सान नहीं बल्कि अपना शिकार समझते हैं। और मौका मिलते ही वे बच्चों को अपना निवाला बना सकते हैं।

READ  ALSO: सरकारी नौकरी छोड़ कश्मीर पुलिस का जवान बन गया था लश्कर का टॉप कमांडर, सुरक्षाबलों ने 4 साल बाद इसे सुलाया मौत की नींद..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here