बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में इस समय बाढ़ का कहर जारी है। लेकिन बाढ़ भी एक दूल्हे को शादी करने से नहीं रोक सकी। बाढ़ की चिंता ना करते हुए दूल्हे ने शादी रचाई। इन दिनों नरकटियागंज लौरिया के मुख्य रास्ते पर सिकरहना नदी ने हाहाकार मचा रखा है। इस रास्ते पर आवागमन भी पूरी तरह ठप्प हो गया है।
इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि बाढ़ के दौरान भी एक युवक ने अपनी शादी संपन्न की। दरअसल गोनौली-डूमरा पंचायत के परोराहा निवासी अरविंद कुमार मिश्र की शादी होनी थी, सारी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी थी। बारात लेजाने के लिए ग्रामीणों ने एक नांव की व्यवस्था की और बारात लेकर चल दिए। 10 किलोमीटर की नौकायान करते हुए बाराती बगहा के सिसवा बसंतपुर, जमदरटोला से होते हुए मुख्य सड़क इंग्लिशिया तक पहुंचे।
इसके बाद रामनगर के रास्ते नरकटियागंज होते हुए आखिरकार बाराती पांडेयटोला में बारात लेकर पहुंच ही गए। वहां दूल्हा दुल्हन की शादी संपन्न हुई। दूल्हे के भाई और चाचा का कहना है कि बाढ़ का कोहराम अभी भी जारी है इसलिए बारात को वापस चनपटिया के रास्ते ले जाना पड़ेगा। लेकिन अगर हालात नहीं सुधरे तो नांव के सहारे ही दुल्हन को ससुराल लाया जाएगा।
READ ALSO: ट्रक ड्राइवर ने बनाए साथी की पत्नी के साथ अवैध संबंध, पता चलने पर कर दी ट्रक ड्राइवर की हत्या….