गजब उत्तराखंड में होली के दिन छात्रों की परीक्षाएं

0
examinations of students on the day of Holi in Uttarakhand
Image:examinations of students on the day of Holi in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: मार्च आने पर सभी में होली का उत्साह देखने को मिलता है।रंगों का यह त्योहार बच्चो को सबसे अधिक पसंद आता है।लेकिन इस साल शायद बच्चो की होली स्कूल में ही मनाई जाएगी।वैसे तो होली के दिन स्कूल बंद होते है लेकिन इस बार शिक्षा विभाग द्वारा गृह परीक्षा होली के दिन ही रखी गई है।

जी हां शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में होने वाली गृह परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। कार्यक्रम में 19 मार्च को को परीक्षा दी हुई है। जबकि उस दिन तो होली का त्योहार ही मनाया जाएगा।

इस वजह से अब बताए हुए कार्यक्रम पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।इस दिन के कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा छह से आठवीं तक का अंग्रेजी और संगीत, कक्षा 9 का गणित और कक्षा 11 का रसायन, राजनीति विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन और संगीत-गायन-वादन की परीक्षा है।

इस तरह से अब असमंजस की स्थिति भी बन चुकी है।यह परीक्षाएं 14 मार्च से 25 मार्च के बीच होंगी।आईएसके साथ ही जब माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था तो उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।इसी कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में परीक्षाएं होंगी। 

साथ में उन्होंने यह भी कहा,”शासकीय कैलेंडर में 17 और 18 मार्च को होली का अवकाश दर्शाया गया है। जिस वजह से 19 मार्च को पेपर तय किया गया है।”

जल्दी ही जांचने के बाद संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा होगी।वहीं ऊपर बताए गए सभी कक्षाओं के मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र तैयार दिए गए है जिनकी सॉफ्ट कॉपी जल्द ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।वहीं कुछ विषय जैसे क्षेत्रीय भाषा, उर्दू, पंजाबी, कंप्यूटर विज्ञान के प्रश्नपत्र जिला स्तर पर गठित समिति करवा रही है।यह परीक्षाएं सुबह और दोपहर की पाली में कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here