आज की खबर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया ।जिसने अपने ही रिश्तेदार की पुलिसवर्दी की चोरी कर ली और फिर उसी वर्दी की धौंस दिखाकर खुलेआम लोगों से वसूली कर रहा था।
उसने गांव के सरपंचों से बदमाशों की पूरी लिस्ट तैयार की और उनसे वसूली कर रहा था।
पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति पुलिस की ड्रेस में लोगों से वसूली कर रहा है तो पुलिस ने जल्दी ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ के दौरान पता चला की वह फर्जी पुलिसकर्मी बना हुआ है।उसने बलौदा बाजार में रहने वाले अपने किसी पुलिसकर्मी रिश्तेदार की वर्दी चुराकर खुद को पुलिस वाला बताकर यह काम किया है।