राजस्थान के दौसा में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा शाम 5:00 बजे के करीब दोसा के जिरोता गांव के पास में हुआ। इस हादसे में दो महिलाएं समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे कि यह घटना जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तथा कुछ ही समय में काफी वायरल हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक पिकअप गाड़ी एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो देती है और डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड चली जाती है और वहां एक बाइक को बुरी तरह ठोक देती है। बाइक में दो महिलाएं व पुरुष सवार था। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार एक रिश्तेदार की तीये की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे तभी रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया और इसमें तीनों की जान चली गई।
तकों की पहचान 50 साल के पप्पू मीणा निवासी नांगल बैरसी, 28 साल की कविता निवासी जमवारामगढ़ और 35 साल की काली देवी निवासी नांगल बैरसी के रूप मे की गई है। वही पिकअप गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा इस पूरे हादसे की जांच जारी है।
#Dausa हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला #वीडियो आया सामने pic.twitter.com/9BONFCgpja
— Sandeep Meena (@rajasthan_dausa) December 13, 2021