शादी में दोस्तों ने की ऐसी हरकत, दूल्हा हो गया अस्पताल में भर्ती, जाने ऐसा क्या हुआ…

0
Friends accidentally drops groom at wedding which caused shattering his spine

बुखारेस्ट:- शादी के समय दुल्हा- दुल्हन के दोस्त हमेशा मस्ती करते है। इस मस्ती मे शादी का पुरा माहौल ही बदल जाता है। लकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी दूल्हे को अपनी शादी मे दोस्तों को बुलाना काफी महंगा पड़ गया। दूल्हे की रीढ़ की हड्डी टूट गई जिसके कारण उसको हॉस्पिटल मे भर्ती होना पड़ा।

दूसरी बार नही कर पाए दूल्हे को कैच- उत्तर पश्चिम रोमानिया के बिहोर काउंटी मे पिछले हफ्ते एक शादी मे दूल्हे के दोस्तों ने उसको उसको हवा मे उछाल दिया, लकिन उसको पकड़ नही पाए। घटना के कुछ समय पहले दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर थे। फिर दूल्हे के कुछ दोस्त शादी मे आए और उसको हवा मे उछालने लगे। पहली बार तो उछालने के बाद दूल्हे को कैच कर लिया गया लकिन जब दूसरी बार उसको उछाला तब वह कैच करने मे असफल रहे।

दूल्हा गिरा सिर के बल ज़मीन पर- जब 31 वर्षीय दूल्हे के दोस्त दूसरी बार पकड़ने मे असफल रहे। तब वह ज़मीन पर सिर के बल गिर गया। फिर जो खुशी का माहौल था एक दम से उदासी मे बदल गया। सिर के बल गिरने के बाद दूल्हे के दोस्त उसको तुरंत हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर्स ने जांच करने के बाद बताया कि दूल्हे की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। और कुछ समय तक उसको हॉस्पिटल मे ही रहना होगा। दूल्हे ने बताया कि “उसकी शादी का रिसेप्शन चल रहा था। दोनो के परिवार वाले बेहद खुश थे”। फिर मेरे दोस्त आए और मुझे खुशी मे हवा मे उछालने लगे। अचानक उसी समय ये घटना हो गई।

शादी का रिसेप्शन चलता रहा- दूल्हे के हॉस्पिटल पहुंचने के बाद भी उसका रिसेप्शन चलता रहा। दोनो के परिवार वाले और दुल्हन रिसेप्शन मे मौजूद रहे। दूल्हे ने इस घटना के बाद अपने दोस्तों पर कार्यवाही करने का सोचा है। उसने बताया कि उसने अपने वकील से बात कर ली है, लेकिन मुझे कुछ समझ नही आ रहा कि मैं क्या करू।

READ ALSO: रुद्रपुर: 6 साल के बेटे की हत्या करने के बाद मां ने लगाई फांसी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here