आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी का प्राइवेट पार्ट सुई धागे से सील दिया। महिला की शिकायत पर आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र के रैला गांव की है। जा रहने वाले 55 वर्ष के पति को अपनी 45 वर्ष की पत्नी के चरित्र पर शक था। पति को शक था कि उसकी पत्नी के गांव के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध है। इसके चलते हैं वह कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। हाल ही में फिर किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच विवाद हुआ उसके बाद पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसका प्राइवेट पार्ट सुई धागे से सिल दिया।
फिर महिला ने पुलिस में शिकायत की और उसे अस्पताल ले जाकर उसके टाको को काटा गया। फिलहाल महिला की हालत ठीक है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 323, 434, 498ए और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
READ ALSO: पुलिस के सामने ही पति ने रेत दिया पत्नी का गला, झगड़े के बाद मायके गई हुई थी पत्नी…