पंजाब: युवकों ने SHO की बेटी के सड़क पर फाड़े कपड़े, तलवार लेकर भागे पीछे, मुकदमा दर्ज..

0
In punjab ludhiana youths attack sho daughter on the road
Photo:News18.Com

चंडीगढ़: पंजाब के फिल्लौर में लुधियाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां,लुधियाना में तैनात एक एसएचओ की बेटी के कुछ युवकों ने सरेआम कपड़े फाड़ दिए। और वहीं,जब इस महिला ने भागने की कोशिश की तो इन युवकों ने तलवारें लेकर उसका पीछा किया। बताया जा रहा है की पुलिस ने इस मामले में छह युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने पिता के घर रहने आई थी, और बीते दिन उसकी बेटी की तबीयत खराब हो गई थी और वह अपने रिश्ते में लगते भाई के साथ आठ माह की बच्ची को फिल्लौर में डॉक्टर के पास दिखाने ले गई। फिर जब वह शाम को गन्ना पिंड की ओर जा रहे थे तो उन्हीं के गांव के कुछ युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। और जब उन्होंने उनसे रोकने का कारण पूछा, तो उसके बाद उन लोगों ने महिला के भाई के साथ मारपीट की।ALSO READ THIS:आरपीएफ जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, 3 दिन पहले महिला ने बेटी को दिया था जन्म….

और मारपीट के दौरान उन युवकों ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए। उसके बाद जब महिला गोद में बच्ची को लेकर अपने भाई के साथ गांव की ओर भागी तो युवकों ने हाथों में तलवार लेकर महिला का पीछा किया। वहीं बताया जा रहा है की, युवकों ने उनके ऊपर ईंट और पत्थर से भी वार किए। जिससे रास्ते में खड़ी एक कार के शीशे भी टूट गए।ALSO READ THIS:युवाओं के लिए बिजली विभाग में निकली है नौकरी, जानिए पूरी प्रक्रिया..

वहीं, इस मामले में थानेदार चरणजीत ने बताया कि, पुलिस अधिकारी की बेटी को बीच सड़क में घेरकर उसके कपड़े फाड़ने और जानलेवा हमला करने पर गोपा, लव और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस मामले में जुटी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here