यहां चोरी से परेशान होकर लोगों ने निकाली नई तरकीब, अपने घर के बाहर पोस्टर में चोरों के लिए लिखा यह संदेश, पढ़िए पूरी खबर…

0
In ranchi message for theives outside the house that its already stolen here

झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों छोटी मोटी चोरियां बहुत हो रही है। पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है। पुलिस से चोरी की शिकायत करते करते अब लोग भी थक हार गए हैं। जिसे देखते हुए लोगों ने चोरी रोकने के लिए एक नया तरीका निकाला है। उन्होंने अपने घरों के बाहर खास तरह के पोस्टर लगा रखे हैं। पोस्टर में चोरों के नाम संदेश लिखा हुआ है। पोस्टर में लिखा है कि “इस घर में पहले ही चोरी हो चुकी है, यहां आपको कुछ नहीं मिलेगा इसलिए अपना समय बर्बाद ना करें।”

रांची के पुनदाग थाना क्षेत्र के भगवती नगर की यह घटना है। लोगों ने बताया कि महीनों से गांव में चोरी की छोटी मोटी घटनाएं हो रही है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी वह कुछ नहीं कर पा रही है। लोग बहुत परेशान है और पुलिस से भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों ने खुद कुछ करने की सोची। उन्होंने अपने घरों के बाहर चोरों के नाम एक संदेश वाला पोस्टर लगा रखा है। लोगों को लगता है कि मैसेज पढ़कर चोर भावुक हो जाएगा और घर में चोरी नहीं करेगा।

लोगों का कहना है कि चोर चोरी करने के लिए अलग ही तरीका अपना रहे हैं। जिस घर में चोरी करनी होती है वे पहले आसपास के घरों के दरवाजों में ताला लगा देते हैं। और फिर तब जाकर चोरी करते हैं। अब लोगों को अपने घरों से बाहर कहीं जाने में भी डर लगता है कि कहीं उनकी अनुपस्थिति में उनके घर में चोरी ना हो जाए। लोगों ने पुलिस से विनती करते हुए कहा कि वे रात में थोड़ा सचेत रहे और इलाके में गश्त बढ़ा दें। इससे चोरी की घटनाओं में थोड़ी कमी जरूर आएगी।

READ ALSO: यहां हेड कॉन्स्टेबल ने भतीजे की बाइक रोकी तो, महिला विधायक ने मारा थप्पड़, केश दर्ज..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here