सेना द्वारा दिए गये निर्देश, किसी भी आम आदमी को आर्मी वर्दी जैसे कपड़े नहीं बेंचे जाएँगे अगर ऐसा हुआ तो अनाधिकृत खरीददारों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही. भारतीय सेना जैसी यूनिफार्म के व्यापार व खरीदारी को लेकर सख्त हुए सैन्य अफसर। सेना द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों अनुसार अगर आगे भी कोई शहरी व्यापारी सेना जैसी छवि वाली यूनिफार्म बेचता या खरीदता पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जयेगी।
रोजा़ना बाजारो में बिक रहे सेना यूनिफार्म जैसे कपड़े सेना की छवि पर बहुत गलत प्रभाव डाल रहे हैं। इन्ही कार्यों को नियंत्रण में लाने के लिए सेना पुलिस ने शहरी पुलिस के साथ मिलकर व्यापारीयो के यहाँ जांच अभियान भी चलाया। आर्मी पुलिस ने आम आदमी को आर्मी वर्दी ना बेचने के सख्त निर्देश व्यापारीयो को दिए।
पुलिस और सेना द्वारा सभी व्यापारियों को जानकारी देते हुए यह बताया गया की इस तरह के कपड़ो का व्यापार करने के लिए उन्हें सेना मुख्यालय से अनुमति लेनी जरुरि होती हैं। साथ ही सेना पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी की अगर नियमो का उलंघन करते हुए इन कपड़ो को बेचा या ख़रीदा गया तो आईपीसी की धारा 140 के तहत उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बता दें की सेना यूनिफार्म या उस जैसी, उसे मिलती जुलती वर्दी पहनना गैर-कानूनी हैं। अगर ऐसा गैर-कानूनी कार्य करता कोई ओये जाता हैं तो उसके खिलाफ कारवाई की जा सकती हैं। आपको याद हो तो पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में आतंकवादीयों द्वारा भी सेना वर्दी पहनी गई थी। जिसके बाद सेना द्वारा यूनिफार्म से जुड़े क़ानून की बात सामने रखी गई थी|
सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए… |