दो मंजिला घर ने घुसा तेंदुआ, वहां बंधे जर्मन शेफर्ड कुत्ते को उठाकर ले गया…

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अभी भी गुलदार की देहसत बनी हुई है। आदमखोर गुलदार के अत्याचारों लोग डरे हुए है ओर शाम डलने से पहेल ही घरों में रहने के लिए मजबूर है

0
Leopard made German shepherd dog hunt in nanital

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अभी भी गुलदार की देहसत बनी हुई है। आदमखोर गुलदार के अत्याचारों लोग डरे हुए है ओर शाम डलने से पहेल ही घरों में रहने के लिए मजबूर है क्युकी जंगलों में रहने वाले गुलदार अब इंसानी बस्ती में भी आने लग गए है। और कभी किसी के मवेशियों को मार रहे है तो कभी किसी के गोठ में बंदी सारी बकरियों को अपना शिकार बना रहे है।ताजा मामला उत्तराखंड के ओके लॉज छेत्र से है। बताया जा रहा है को वह गुलदार देर रात एक घर में घुसा और वहां बंधे जर्मन शेफर्ड कूट को दबोच कर ले गया।जब गुलदार जर्मन शेफर्ड को उठा कर लगाया तो घटना की ये सारी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसके बाद लोगो में अब देहात का माहौल बना हुआ है क्युकी जंगल में रहने वाले गुलदार अब उनके घरों के अंदर तक आने लगे है ओर चाहे इंसान हो या जानवर सभी पर हमला कर रहे है।इसको भी पड़े: 6432 नर्सिंग ऑफिसर पदो पर निकली है बंपर भर्ती, जल्दी करे आवेदन..

आपको बता दे है घटना 25 नवंबर की है। करन सिंह बिष्ट ओर उनका पूरा परिवार एक शादी में शामिल होने के किए हल्द्वानी गए हुए थे। लेकिन उनका कुता घर के बाहर जंजीर से बंधा हुआ था।जब कारण सिंह और उनका परिवार शादी समारोह से वापस लौटा तो उन्होंने देखा कि कुता वहां मौजूद नहीं था तब उनको लगा कि कुता कहीं चैन तोड़कर चला गया होगा अपने आप ही वापस घर लौट आएगा लेकिन जब दो दिन हुआ और उनका कुता वापस नहीं आया तब उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने का मन बनाया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने लगे। जिसके बाद उनके होश उड़ गए क्युकी सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने देखा कि एक तेंदुआ उनके कुते को उठा कर ले जा रहा है।सीसीटीवी की वीडियो में उन्होंने देखा कि गुलदार उनके दो मंजिला घर में आता है और वहां चैन से बंदने जर्मन शेफर्ड कूते को उठाकर ले जाता है।

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए  Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here