पहले दूल्हे ने 3 सूट में लड़की विदा कराने के लिए बोला था, लेकिन कार्ड बंटने के बाद दहेज में मांगी क्रेटा कार और बुलेट, तब बिरादरी ने लिया ये फैसला

0
marriage broke up in karnal due to dowry demand
Image:marriage broke up in karnal due to dowry demand (Source: Social Media)

आज के समय में भी दहेज प्रथा ने बहुत से लोगों को परेशान किया हुआ है।रोजाना इससे जुड़ी कई खबरे आती रहती है।आज की खबर भी इसी से जुड़ी है।खबर हरियाणा के करनाल की है। यहां के सोनीपत के महलाना गांव से करनाल के कलवाहेड़ी गांव में एक घर में 11 फरवरी को बारात आनी थी।

कार्ड बंट चुके थे,शादी की पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी थी।शादी वरियाम सिंह की बेटी मंजू की थी,जिसका विवाह सोनीपत निवासी शैलेन्द्र के साथ तय हुआ था।वह बिजली विभाग में क्लर्क है।

जब शादी तय हुई थी तो लड़के वालों ने केवल 3 सूट में शादी की बात पक्की थी।3 फरवरी को सगाई और 11 फरवरी शादी की तारीख भी पक्की हो गई।लेकिन शादी के कुछ समय पहले से 24 जनवरी को लड़के के परिवार वाले आते है और कहते है कि उनके द्वारा दिया गया सामान बहुत घटिया है|

उन्हे ब्रांडेड सामान चाहिए साथ ही वे लोग क्रेटा गाड़ी और बुलेट की मांग कर रहे थे।उन्होंने कहा की जब तो उनकी यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक वे बारात नही लायेंगे।25 जनवरी को लड़के वाले फोन कर रिश्ता ही तोड़ देते है।

जिसके बाद आज कल्वेहड़ी गांव में सभी गांव के बिरादरी के लोग इक्कठे हुए और सभी ने उस घर में लड़की की शादी न करवाने का फैसला लिया।इसके साथ ही दुल्हन के पिता ने हरियाणा के करनाल के कुंजपुरा थाना में दहेज को लेकर दूल्हे और अन्य 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,जिसके आधार पर पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here