दमोहः- आज कल लोगो मे अन्धविश्वास इतना बड़ गया है कि लोग किसी भी हद एक चले जाते है। मध्य प्रदेश मे बारिश और सुखा पड़ जाने की वजह से, वहाँ के लोगो ने देवता को खुश करने के लिए कुप्रथा को मानते हुए छ बच्चियों को निवेस्त्र कर गांव मे घुमाया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले की रिपोर्ट जिले प्रशासन से ली। घटना से सम्बन्धित दो वीडियो जिनमे बच्चियां निवेस्त्र दिखाई दे रही है सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया की यह घटना इतवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जबेरा थाना क्षेत्र के बनिया गांव में हुई। दमोह के राज्यसरकार ने कहा की इस घटना की रिपोर्ट एनसीपीसीआर को दे जाएगी।
पुलिस ने सही घटना गांव:- गांव के लोगो का मानना है कि इस प्रथा को पुरा करने से बारिश होने लगती है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) डी आर तेनिवार ने कहा कि उनको इस घटना की सूचना मिली थी कि राज्य के लोग बारिश के देवता को खुश करने के लिए बच्चियों को नग्न कर पूरे क्षेत्र मे घुमाते है। इस कुप्रथा मे क्या किया जाता है: आपको बता दें यह सूखा पड़ जाना, और बारिश ना होने की वजह से गांव के लोग पुरानी मान्यता को मानते हुए छोटी छोटी बच्चियों को नग्न कर मोटी रस्सी मे मेंढक बांधकर उनके कंधे पर रख दिया जाता है। बच्चियों को पूरे गांव मे घुमाते हुए महिलाएं उनके पीछे भजन करती हुई घरो मे जाकर दाल, चावल, आट्टा जमा करती और जितना भी समान जमा हो जाता है उसको गांव के मंदिर मे जाकर पूजा व भंडारा करवाते है। उनका मानना है कि ऐसा करने से बारिश हो जाती है।
कलेक्टर ने कहा कि अन्धविश्वास को हटाकर, गांव को जागरूक होने पड़ेगा: इस घटना से सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत नही की है। अधिकारी ने बताया कि अन्धविश्वास को मानते हुए लड़कियों के माता- पिता उनके साथ शामिल होते है। उन्होंने ये भी कहा कि हम गांव वालो को जागरूक कर उनको समझा सकते है कि ऐसे अन्धविश्वास को मानकर कुछ नही होता। ये सब बकवास है।