12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के खाचरोद के रहने वाले भटवेरा परिवार की 3 महीने की बेटी लापता हो गई। घर मे बेटी के पिता अर्पित, माँ स्वाति, दादी अनिता, दादा सुभाष रहते है। परिवार वालो इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। पुलिस की जांच के बाद बेटी का शव घर की पानी के टंकी में मिला। इस मामले के बाद से ही पुलिस उसके घरवालों पर नज़र रखी हुई थी।
जब पुलिस ने उसकी माँ स्वाति से पूछताछ कर उनका मोबाइल चेक किया तो उसमें यूट्यूब और गूगल की हिस्ट्री में बेटी को मारने के तरीके सर्च किए थे। जिसके बाद से ही सारे सबूत और एविडेंस माँ स्वाति के खिलाफ ही मिले है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी माँ स्वाति को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया।
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि कुछ दिन पहले 3 महीने की बच्ची का पानी की टंकी में दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद से ही पुलिस ने अपनी इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय घर मे बच्ची, उसके पिता, माँ, और दादी के अलावा कोई नही था। पुलिस ने माँ को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की लेकिन अभी तक हत्या माँ स्वाति ने हत्या करना का कारण नही बताया। पुलिस अपनी जांच कर रही है और जल्द ही बच्ची को मारने की वजह भी पता लग जाएगी।
ALSO READ THIS:दुखद: करवा चौथ पर पत्नी मायके नही आई तो पति ने लगा ली फांसी…