चोरी के शक पर युवक को खंबे से बांधकर पीटा, जानिए आखिर क्या था माजरा…

0
On the suspicion of goat theft villagers beat the young man by tying him to a pole

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बकरी चोरी के आरोप में जैतपुरा गांव के निवासियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित युवक की पहचान सुंदरपुरा गांव के देवी लाल लोधा के रूप में हुई है। दरअसल एक दिन पहले रात को 3 युवक बाइक पर आए और गांव से 3 बकरियां चुरा ले गए। तीनों बकरियां गांव के अलग अलग लोगों की थी।

बकरी चोरी करते हुए कुछ ग्रामीणों ने चोरो को पहचान लिया। अगली रात एक युवक गांव में दुबारा आया। इस बार ग्रामीणों ने मिलकर युवक को धर दबोचा। फिर युवक को ग्रामीणों ने खंबे में बांधकर उसकी खूब पिटाई की। जब युवक ने अपना गुनाह कबूल किया तब जाकर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि क्या उसने चोरी की थी या नहीं।

READ ALSO: बेवफा प्रेमिका: पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या, 4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग….

READ ALSO: IPS के खिलाफ हुआ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here